अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द किसे कहते है ?
उत्तर:- वाक्यों को प्रभावशाली तथा छोटा बनाने के लिए जिन शब्दों का प्रयोग किया जाता है , वे शब्द अनेक शब्दों के लिए एक शब्द कहलाते है।
जैसे:- जो जूते -चप्पल ठीक करता है - मोची
निचे दिए गएअनेक शब्दों के बदले एक शब्द लिखें
जो पत्र बाँटता है -- डाकिया
जो सेना में काम करता है -- सैनिक
जो कपडे धोता है -- धोबी
जो बीमार का इलाज करता है -- डॉक्टर
जो गाना गाता है -- गायक
जो स्कूल में पढ़ता है --अध्यापक
जो चित्र बनता है -- चित्रकार
जो क्रिकेट खेलता है -- क्रिकेटर
जो खेती करता है -- किसान
बहुत मेहनत करने वाला -- परिश्रमी
जिसके पास धन न हो -- निर्धन
जो साथ में पढता है -- सहपाठी
जो डॉक्टर की मदद करती है -- नर्स
जो पढ़ा - लिखा न हो -- अनपढ़
0 comments:
Post a Comment