भाषा और व्याकरण
Language and Grammar
व्याकरण किसे कहते है ?
उत्तर- वह माध्यम जिसके द्वारा हम शुद्ध - शुद्ध बोलना, पढ़ना एवं लिखना सीखते है , उसे व्याकरण कहते है।
भाषा किसे कहते है ?
उत्तर- वह माध्यम जिसके द्वारा हम अपने मन के भावो अथवा विचारों को दूसरों के सामने प्रकट करते है , उसे भाषा कहते है।
भाषा कितने प्रकार के होते है ?
उत्तर- भाषा तीन प्रकार के होते है।
(क) मौखिक भाषा
(ख) लिखित भाषा
(ग) सांकेतिक भाषा
मौखिक भाषा किसे कहते है ?
उत्तर- वह माध्यम जिसके द्वारा हम अपने मन के भावो अथवा विचारों को दूसरों के सामने बोल कर या सुन कर प्रकट करते है , उसे मौखिक भाषा कहते है।
जैसे - समाचार सुनना , भाषण देना आदि।
लिखित भाषा किसे कहते है ?
उत्तर- वह माध्यम जिसके द्वारा हम अपने मन के भावो अथवा विचारों को दूसरों के सामने लिखकर या पढ़कर प्रकट करते है , उसे लिखित भाषा कहते है।
जैसे - पत्र लिखना , समाचार पत्र पढ़ना आदि।
सांकेतिक भाषा किसे कहते है ?
उत्तर- वह माध्यम जिसके द्वारा हम अपने मन के भावो अथवा विचारों को दूसरों के सामने संकेत के द्वारा प्रकट करते है , उसे सांकेतिक भाषा कहते है।
जैसे - चौराहे पर लगी लाल बत्ती , यातायात के संकेत , ट्रैफिक लाइट आदि।
निम्न देशों में कौन सी भाषाएं बोली जाती है ,लिखें।
1 इंग्लैंड - अंग्रेजी
2 रूस - रुसी
3 स्पेन - स्पेनिश
4 जापान - जापानी
5 कोरिया - कोरियन
6 फ्रांस - फ्रांसीसी
7 चीन - चीनी
8 अमेरिका - अंग्रेजी
9 सिंगापुर - मलय
हमारे देश के कुछ राज्य एवं वहां बोली जाने बाली भाषाओं के नाम लिखें।
1 कश्मीर- कश्मीरी
2 पंजाब - पंजाबी
3 गुजरात - गुजराती
4 आंध्र प्रदेश - तेलुगु
5 - तमिलनाडु - तमिल
6 कर्नाटक - कन्नड़
7- महाराष्ट्र - मराठी
8- बंगाल- बंगाली
9- केरल- मलयालम
खाली स्थान को भरो।
1 - भाषा के मौखिक रूप को __________ भाषा कहते हैं।
2 - भाषा के लिखित रूप को __________ भाषा कहते हैं।
3 - ट्रैफिक लाइट भाषा का __________ रूप है।
4 - भारत की राष्ट्र भाषा __________ है।
5 -भारत की राष्ट्रभाषा __________ है।
6- अपने मन की बात एक दूसरे तक पहुँचाना ही __________
का काम है।
7- पत्र लिखना भाषा का ________ रूप है।
8- भाषण देना भाषा का _________ रूप है।
9- गाना गाना भाषा का _________ रूप है।
10 - अखबार पढ़ना भाषा का__________ रूप है
11 - टेलीफोन की बातचीत भाषा का __________ रूप है।
12 - यातायात पुलिस __________ द्वारा यातायात नियंत्रित करती है।
इन वाक्यों में भाषा के किस रूप का प्रयोग हो रहा है ? लिखो
1 - निकिता गाना गा रही है। ______________________________
2 - राघव पढ़ रहा है। _____________________________________
3 - स्कूल की घंटी बजी। ___________________________________
4 - माँ बातें कर रही हैं। ____________________________________
5 - सुनयना पत्र लिख रही है। ________________________________
6 - दादाजी अखबार पढ़ रहे हैं। _______________________________
7 - लेखक कहानी लिख रहा है। _______________________________
8 - कवि ने मंच पर कविता सुनाई। _____________________________
9 - नानी हमें रोज कहानी सुनाती हैं। ____________________________
निम्न में भाषा के किस रूप का प्रयोग हो रहा है ? लिखो
1 - टेलीफोन पर बात करना ______________________________
2 - कहानी सुनना _____________________________________
3 - प्रश्नों के उत्तर लिखना ___________________________________
4 - एफ एम रेडियो सुनना ___________________________________
5 - सड़क पर बनी रेड लाइट __________________________________
6 - कापी पर गृह कार्य करना __________________________________
निम्न प्रश्नो के उत्तर लिखो
1 -शिक्षक कक्षा में किस भाषा का प्रयोग करते हैं ?
उत्तर - ____________________________________
2 - ट्रैफिक पुलिस भाषा के किस रूप का प्रयोग करते हैं ?
उत्तर - ____________________________________
3 - लेखक भाषा के किस रूप का प्रयोग करते हैं ?
उत्तर - ____________________________________
4 - हमारी राजभाषा कौन है ?
उत्तर - ____________________________________
5 - अपने विचारों और मन के भावों को प्रकट करने का साधन क्या कहलाता है ?
उत्तर - ____________________________________
6 - भाषा के नियमों की जानकारी देने वाला शास्त्र क्या कहलाता है ?
उत्तर - ____________________________________
जो सही है उन पर (✔) तथा जो गलत है उन पर (✖) का निशान लगाओ
1 - हम केवल बोलकर अपनी बात कहते हैं।
2 - हमारे देश मेँ एक ही भाषा है।
3 - हमारी राष्ट्रभाषा हिंदी है।
4 - अमन और दीपेन का फोन पर बात करना - मौखिक भाषा है।
5 - अध्यापिका अमन को समझा रही है - लिखित भाषा है
6 - अजय पत्र लिख रहा है - मौखिक भाषा है।
7 - अध्यापिका बोर्ड पर वर्णमाला लिख रही हैं - लिखित भाषा है।
8 -रोहन गाना गा रहा है - मौखिक भाषा है।
9 - भाषा के दो रूप हैं - मौखिक और लिखित।
10 - व्याकरण हमें भाषा का सही प्रयोग सिखाता है।
भाषा के कितने कौशल होते हैं ?
उत्तर- भाषा के चार कौशल होते हैं।
1 - बोलना
2 - सुनना
3 - लिखना
4 - पढ़ना
भारत की राजभाषा कौन है ?
उत्तर- भारत की राजभाषा हिंदी है।
भारत के प्रमुख हिंदी भाषी राज्यों के नाम लिखें।
उत्तर- उत्तर प्रदेश , उत्तराखंड , राजस्थान , बिहार , मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश , दिल्ली
रामचरितमानस किस भाषा में लिखा गया है तथा इसके लेखक कौन हैं ?
उत्तर- रामचरितमानस अवधी भाषा में लिखा गया है। तथा इसके लेखक तुलसी दास हैं।
सूरसागर किस भाषा में लिखा गया है तथा इसके लेखक कौन हैं ?
उत्तर- सूरसागर ब्रजभाषा में लिखा गया है। तथा इसके लेखक सूरदास हैं।
कीर्तिलता किस भाषा में लिखा गया है तथा इसके लेखक कौन हैं ?
उत्तर-कीर्तिलता मैथिली भाषा में लिखा गया है। तथा इसके लेखक विद्यापति हैं।
कीर्तिपताका किस भाषा में लिखा गया है तथा इसके लेखक कौन हैं ?
उत्तर-कीर्तिपताका मैथिली भाषा में लिखा गया है। तथा इसके लेखक विद्यापति हैं। निम्न राज्यों के प्रमुख भाषाओं के नाम लिखें
उत्तर- राज्य प्रमुख भाषा
पश्चिमी बंगाल बांग्ला
उड़ीसा उड़िया
आंध्रप्रदेश तेलुगु
कर्नाटक कन्नड़
केरल मलयालम
तमिलनाडु तमिल
गुजरात गुजराती
महाराष्ट्र मराठी
लिपि किसे कहते हैं ?
उत्तर - भाषा को लिखने के लिए कुछ चिह्नों का प्रयोग होता है , इन चिह्नों को लिखने की विधि को लिपि कहते हैं
जैसे -
भाषा |
लिपि |
हिंदी |
देवनागरी |
अंग्रेजी |
रोमन |
संस्कृत |
देवनागरी |
मराठी |
देवनागरी |
गुजरती |
देवनागरी |
पंजाबी |
गुरुमुखी |
उर्दू |
फ़ारसी |
नेपाली |
देवनागरी |
जर्मन |
रोमन |
स्पेनिश |
रोमन |
अरबी |
अरबी |
फ्रेंच |
रोमन |
रुसी |
क्रिलिक |
व्याकरण के कितने विभाग होते हैं ?
उत्तर - व्याकरण के तीन विभाग होते हैं।
1 - वर्ण विचार
2 - शब्द विचार
3 - वाक्य विचार
वर्ण विचार क्या है ?
उत्तर - इसमें वर्णों तथा उनके उच्चारण एवं भेदों पर विचार किया जाता है।
शब्द विचार क्या है ?
उत्तर - इसमें शब्दों के प्रकार , उत्पत्ति , रचना आदि पर विचार किया जाता है।
वाक्य विचार क्या है ?
उत्तर - इसमें वाक्य और उसके भेदों , रचना , विराम चिह्नों आदि पर विचार किया जाता है।
हिंदी दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर - 14 सितम्बर
भारत की प्राचीन भाषा क्या है ?
उत्तर - संस्कृत
भारतीय सविधान में कितनी भाषाओ को भाषा के रूप में मान्यता प्राप्त है?
उत्तर - भारतीय सविधान में बाईस भाषाओ को भाषा के रूप में मान्यता प्राप्त है।
हिन्दी, गुजराती, बंगाली, बोडो, डोगरी, उर्दू, तेलुगु, संस्कृत, तमिल, सिंधी, संथाली, पंजाबी, ओड़िया, नेपाली, मराठी, मणिपुरी, मलायलम, मैथिली, कोंकणी, कश्मीरी, कन्नड़, असमी
एक शब्द में उत्तर दो।
1 - विचारों के आदान -प्रदान का साधन क्या है।?
2 - भाषा के लिखने का चिह्न क्या कहलाता है ?
3 - आंध्रप्रदेश की भाषा क्या है ?
4 - पंजाबी भाषा को किस लिपि में लिखते हैं ?
5 - हमें शुद्ध बोलना , पढ़ना और लिखना कौन सिखाता है ?
6 - सूरसागर किस भाषा का काव्य है ?
7 - हिंदी भाषा की लिपि क्या है ?
8 -अंग्रेजी भाषा की लिपि क्या है ?
9 - संस्कृत भाषा की लिपि क्या है ?
10 - श्रुति पुस्तक पढ़ रही है। यह भाषा का कौन सा रूप है ?
11 - पुरे विश्व में सबसे ज्यादा समझी जानेवाली भाषा कौन सी है ?
12 - व्याकरण लिखने के ढंग को क्या कहते हैं ?
13 - लिखकर भावों को प्रकट करने वाली भाषा को क्या कहते हैं ?
14 - किसी सीमित क्षेत्र में बोली जाने बाली भाषा को क्या कहते हैं ?
जो सही है उन पर (✔) तथा जो गलत है उन पर (✖) का निशान लगाओ
1 - सभी भाषाओं की लिपि समान होती है।
2 - हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है।
3 - भाषा के चार कौशल होते हैं।
4 - व्याकरण सीखकर हम भाषा को शुद्ध कर सकते हैं।
5 - रूस में फ्रेंच भाषा बोली जाती है।
6 - भारत की राष्ट्रभाषा संस्कृत है।
7 - भाषा द्वारा वस्तुओं का आदान -प्रदान होता है।
8 - लिखित भाषा में ध्वनियों के मौखिक रूप का प्रयोग होता है।
9 - हम व्याकरण द्वारा भाषा का शुद्ध रूप सीखते हैं।
10 - हिंदी और संस्कृत की लिपि देवनागरी है।
11 - मौखिक भाषा द्वारा बोलकर अपने विचार प्रकट कर सकते हैं।
12 - भाषा के लिखने के ढंग को लिपि कहते हैं।
13 - अंग्रेजी भाषा हमारी राष्ट्रभाषा है।
14 - मौखिक भाषा को हम पढ़कर -लिखकर समझते हैं।
15 - हिंदी भाषा अंतरराष्ट्रीय भाषा है।
16- व्याकरण में वर्ण , शब्द और वाक्य पर विचार किया जाता है।
निचे दिए गए राज्यों में बोली जानेवाली भाषाओं के नाम लिखो।
1 - बिहार ____________ 2 - पश्चिम बंगाल ___________
3 - उत्तर प्रदेश __________ 4 - तमिलनाडु ______________
5 - पंजाब _______________ 6 -कर्नाटक _______________
7 -हिमाचल प्रदेश __________ 8 - गुजरात _______________
9 - केरल _________________ 10 - आंध्र प्रदेश _____________
11 - मणिपुर ______________ 12 - महाराष्ट्रा ______________
13 - उड़ीसा _______________
सही शव्दों से रिक्त स्थान को भरो
1 - मन के विचार प्रकट करने का साधन __________ है।
2 - हर भाषा __________ ढंग से लिखी जाती है।
3 - भाषा को लिखने का ढंग __________ कहलाता है।
4 - हिंदी __________ लिपि में लिखी जाती है।
5 - __________ हमारी राष्ट्रभाषा है।
6 - __________ भाषा के नियमों की जानकारी देता है।
7 - अपने विचार लिखकर प्रकट करने को __________ कहते हैं।
8 -भारत के अलग -अलग राज्यों में अलग -अलग __________बोलते हैं।
9 - जापान में __________ भाषा बोली जाती है।
10 -शब्द - विचार __________ का एक भाग है।
11 - 14 सितम्बर को हम __________ दिवस के रूप में मनाते हैं।
12 - भाषा द्वारा ________और________ विचार प्रकट किए जाते हैं।
13 - आँध्रप्रदेश की मुख्य भाषा __________है।
14 - कन्नड़ __________की भाषा है।
15 -रुसी भाषा __________लिपि में लिखी जाती है।
16 - व्याकरण के __________ विभाग होते हैं।
17 - भाषा के शुद्ध रूप का ज्ञान __________द्वारा होता है।
18 - गुजराती भाषा की लिपि __________ है।
19 - भाषण देना __________ भाषा का रूप है।
20- भाषा के शुद्ध प्रयोग के लिए ________ आवश्यक है।
21- भाषा का विकास __________ के साथ-साथ होता गया।
22- बोलना और सुनना भाषा के __________ रूप हैं।
23 - हम अपने विचारों को दूसरों तक पहुँचाने के लिए__________ का प्रयोग करते हैं।
24 - किसी भी भाषा को लिखने का तरीका __________कहलाता है
25 - अंग्रेजी __________ लिपि में लिखी जाती है।
26 - भाषा द्वारा मनुष्य भावों अथवा विचारों का __________ करता है।
0 comments:
Post a Comment