Thursday, January 6, 2022

सर्वनाम / Pronoun / Chapter-11 / class-5-6-7-8 / New St. Mery English School

 सर्वनाम किसे कहते हैं ?

उत्तर - वे शब्द जो संज्ञा शब्दों के स्थान पर प्रयोग किए जाते हैं , वे सर्वनाम कहलाते हैं। 

जैसे - मैं , मुझे , मेरा 

        हम , हमें , हमारा 

       वह , उसे , उसका 

      वे , उन्हें , उनका 

      आप , आपने , आपका 

     तुम , तुम्हें , तुम्हारा 

     यह , इसे , इसका 

     ये , इन्हें , इनका 

सर्वनाम कितने प्रकार के होते हैं ?

सर्वनाम छः प्रकार के होते हैं। 

1 - पुरुषवाचक सर्वनाम

2 - निश्चयवाचक सर्वनाम 

3 - अनिश्चयवाचक सर्वनाम 

4 - प्रश्नवाचक सर्वनाम 

5 - संबंधवाचक सर्वनाम 

6 - निजवाचक सर्वनाम  

पुरुषवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं 

बोलनेबाले, सुननेबाले या अन्य व्यक्ति के लिए प्रयोग किए जाने वाले सर्वनाम , पुरुषवाचक सर्वनाम कहलाते हैं। 

जैसे - मैं , हमलोग , आप , तुम , तू , वह , वे  आदि 

पुरुषवाचक सर्वनाम कितने प्रकार के होते हैं ?

उत्तर - पुरुषवाचक सर्वनाम तीन प्रकार के होते हैं। 

1 - उत्तम पुरुष 

2 मध्यम पुरुष 

3 - अन्य पुरुष  

उत्तम पुरुष किसे कहते हैं ?

उत्तर - जिन सर्वनामों का प्रयोग बोलनेवाला स्वयं अपने  लिए करता है, उन्हें उत्तम पुरुष कहते हैं। 

जैसे - मै , मेरा ,हम , हमारा, मुझको आदि 

मध्यम पुरुष किसे कहते हैं ?

उत्तर - बोलनेवाला व्यक्ति सामने उपस्थित व्यक्ति को संबोधित करने के लिए जिन सर्वनामों का प्रयोग करता है , उन्हें मध्यम पुरुष कहते हैं।

जैसे - तुम , तुम्हे , तुम्हारा , आप , आपका आदि 

अन्य पुरुष किसे कहते हैं ?

उत्तर - जिन सर्वनामों को किसी अन्य व्यक्ति के बारे में कुछ कहने के लिए प्रयोग किया जाता है , उन्हें अन्य  पुरुष कहते हैं। 

जैसे - वह , वे , उसे , उसका , उन्हें , उनका , यह , ये आदि

दिए गए  शब्दो  मे  से  सर्वनाम शव्दों पर गोला लगाओ

1 -क्या , वह  , तूम , उन्होंने 

2 - दिल्ली , सुशिल , आप , किधर 

3 - मैं , अजय , तीसरी , नहीं 

4 - उन्होंने , 

निश्चयवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं ?

उत्तर - जिन सर्वनाम शव्दों से किसी व्यक्ति , वस्तु या  स्थान का निश्चयपूर्वक बोध होता है , वे निश्चयवाचक सर्वनाम कहलाते हैं। 

जैसे :- यह , वह , ये , वहाँ , ऐसे आदि 

अनिश्चयवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं ?

उत्तर - जिन सर्वनाम शव्दों से किसी व्यक्ति , वस्तु या  स्थान का निश्चयपूर्वक बोध नहीं होता है , वे अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहलाते हैं। 

जैसे :- कोई , कुछ , किसी , किन्हीं आदि

संबंधवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं ?

उत्तर - जिन शब्दों का प्रयोग एक सर्वनाम का दूसरे सर्वनाम के साथ संबंध प्रकट करने के लिए किया जाता है , वे संबंधवाचक सर्वनाम कहलाते हैं। 

जैसे - जो -सो , जैसी -वैसी , वह , जिसकी - उसकी , उतना -जितना 

जिसकी लाठी उसकी भैंस। 

जो पढ़ेगा वह पास होगा। 

जैसा काम करोगे , वैसा फल पाओगे। 

उतना खाओ जितना पचा सको। 

प्रश्नवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं ?

उत्तर - जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग प्रश्न पूछने के लिए किया जाता है , वे प्रश्नवाचक सर्वनाम कहलाते हैं। 

जैसे - क्या , कहाँ , कौन , किसे , कब आदि 

तुमने आज क्या काम किया है ?

इस वर्ष कक्षा का मॉनीटर किसे बनाया जायेगा ?

निजवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं ?

उत्तर - वे सर्वनाम जिनसे वाक्य में प्रयुक्त कर्ता के अपनेपन या निजता का बोध होता है , वे निजवाचक सर्वनाम कहलाते हैं। 

जैसे - अपना , स्वयं , आप , खुद , अपने आप  आदि 

मै यह काम अपने आप कर लूंगा। 

तुम्हें यह काम स्वयं करना चाहिए। 

निचे दिए गए वाक्यों में सर्वनाम को पहचाने तथा उसके नाम लिखें। 

1 - जो जीतेगा वह इनाम पाएगा।

2 - मुझे कहीं नहीं जाना। 

3 - यह काम मै खुद कर सकता हूँ। 

4 - गरिमा ने स्वयं पत्र लिखा। 

5 - वे कहाँ जा रहे हैं ?

6 -आप जो कहेंगे , वही होगा। 

7 -दोष किसमें नहीं होता ?

8 - रात के कोई दस बजे होंगे। 

9 - मै खुद चाय बना लूँगा। 

10 - किसने कहा की बारिश होगी ?

11 - वह सिमा का स्कूल है। 

12 - तुम बहुत खाते हो। 

13 - जैसा करोगे , वैसा भरोगे। 

14 - राजू मेरी प्रतीक्षा सुबह से कर रहा है। 

15 - तुम्हारी माताजी कहाँ गई हैं। 

16 - वे सुबह से तैर रहे हैं। 

17 - मैंने अपना कार्य समाप्त कर लिया है।

18 - गरिमा ने स्वयं पत्र लिखा

19 - दोष किसमे नहीं होता ?

20 - रात के कोई दस बजे होंगे।  

रिक्त स्थानों को उचित सर्वनाम से भरिये।

1 - यह __________ घर है। 

2 - __________पढ़ने गया

3 - __________कल आगरा जाएँगे 

4 - __________घर जल्दी जाना चाहिए। 

5 - __________कल दिल्ली जाऊँगी।

6 - मुझे __________रूपए चाहिए। 

7 -__________राष्ट्रीय गान गाएँगे। 

8 -बाजार __________गया है ?

9 - __________पिताजी स्नान कर रहे हैं। 

10 - मैंने __________ पुस्तक कल लौटा दी थी। 

11 - मैं  __________ सामान ले जाऊँगा। 

12 -  __________ पुस्तकें पढ़ ली हैं।

13 - __________करोगे , वैसा भरोगे। 

14 - चाची जी ने __________के द्ववारा उपहार भेजा था?

15 - पीड़ा के मारे __________चला नहीं जा रहा है

16 - __________भाई ने मुझे यह खिलौना दिया है।

17 - __________उत्सव में भाग लेना है , वह हाथ उठाए। 

18 - क्या तुमने __________ बुलाया है ?

19 - __________दरवाजा खटखटा रहा है।

20 - बीमार होने के कारण __________ आज विद्यालय नहीं जाएगा।

 

एक शव्द में उत्तर दें ।

1 - संज्ञा के स्थान पर किस शव्द का प्रयोग होता है ?

2 - सर्वनाम के कितने भेद होते हैं ?

3 - 'हम , तुम , वह' किस सर्वनाम के उदाहरण हैं ?

4 - 'क्या , किसको , कौन , कहाँ' किस सर्वनाम के उदाहरण हैं ?

5 - 'स्वयं , खुद , अपने -आप' किस सर्वनाम के उदाहरण हैं ?

6 - 'कोई , कुछ' किस सर्वनाम के उदाहरण हैं ?

    

 

 

Knowledge hub

Author & Editor

Has laoreet percipitur ad. Vide interesset in mei, no his legimus verterem. Et nostrum imperdiet appellantur usu, mnesarchum referrentur id vim.

0 comments:

Post a Comment