लिंग
लिंग किसे कहते हैं ?
उत्तर - वे शब्द जो पुरुष अथवा स्त्री जाती का बोध कराते हैं , वे लिंग कहलाते हैं।
जैसे - लड़का , लड़की , दादा , दादी , पुत्र , पुत्री , अध्यापक , अध्यापिका आदि
लिंग के कितने भेद होते हैं ?
उत्तर - लिंग के चार भेद होते हैं।
1 - पुल्लिंग
2 - स्त्रीलिंग
3 - उभयलिंग
4 - नपुंसकलिंग
पुल्लिंग किसे कहते हैं ?
उत्तर:- वे संज्ञा या सर्वनाम शब्द जो पुरुष जाती का बोध कराते है, उन्हें पुल्लिंग कहते है।
जैसे:- पुत्र, बकरा आदि।
स्त्रीलिंग किसे कहते है ?
उत्तर:- वे संज्ञा या सर्वनाम शब्द जो स्त्री जाती का बोध कराते है, उन्हें स्त्रीलिंग कहते है।
जैसे:- पुत्री, बकरी आदि।
उभयलिंग किसे कहते है ?
उत्तर:- वे संज्ञा या सर्वनाम शब्द जो पुरुष एवं स्त्री दोनों जातीयों का बोध कराते है, उन्हें उभयलिंग कहते है।
जैसे:- डॉक्टर ,शिक्षक आदि
नपुंसक लिंग किसे कहते है ?
उत्तर:- वे संज्ञा या सर्वनाम शब्द जो निर्जिव जाती का बोध कराते है, उन्हें नपुंसक लिंग कहते है।
जैसे:- कलम , कॉपी , पंखा , टेबल आदि।
निम्न पुल्लिंग शब्दों को स्त्रीलिंग रूप में बदलें।
पुल्लिंग स्त्रीलिंग
दादा दादी
चाचा चाची
देव देवी
हाथी हथिनी
काका काकी
डिब्बा डिबिया
वर वधू
घोडा घोड़ी
लड़का लड़की
अध्यापक अध्यापिका
बैल गाय
माली मालिन
ऊँट ऊँटनी
नायक नायिका
शिष्य शिष्या
महोदय महोदया
काला काली
पुत्र पुत्री
बकरा बकरी
नाना नानी
राजकुमार राजकुमारी
मामा मामी
कबूतर कबूतरी
हिरन हिरनी
कटोरा कटोरी
भतीजा भतीजी
अच्छा अच्छी
पहाड़ पहाड़ी
घोडा घोड़ी
सेठ सेठानी
सही शब्द चुनकर वाक्य पुरे करो।
1 - ______________हमें हिंदी पढ़ाते हैं। ( अध्यापक / अध्यापिका )
2 - ______________ कपडे धो रही है। (धोबी / धोबिन )
3 - ______________ रो रहा है। ( बच्चा / बच्ची )
4 - ______________ फूल तोड़ रही है। ( माली / मालिन )
5 - ______________ झूला झूल रही हैं। ( बालक / बालिकाएँ )
6 - मेरा मित्र भला ______________ है। ( लड़का / लड़की )
7 - ______________पेड़ पर रहता है। ( बंदर / बंदरिया )
8 - ______________ घास खाती है ( गाय / बैल )
9 - ______________गाना गा रहा है। (गायिका / गायक )
10 - ______________ कहानी सुनाती हैं। ( नाना / नानी )
लिंग परिवर्तन के कुछ नियम
१- कुछ पुल्लिंग शब्द जिसके अंत में अ अथवा आ लगा रहे, तो इसे स्त्रीलिंग रूप में परिवर्तित करने के लिए 'ई ' स्वर लगाया जाता है।
जैसे - पुत्र - पुत्री, मामा - मामी , दास - दासी , हिरन - हिरनी , मुर्गा - मुर्गी , बेटा - बेटी , चाचा - चाची
0 comments:
Post a Comment