वचन
वचन किसे कहते है ?
उत्तर:- वे शब्द जो किसी व्यक्ति या वस्तु का एक या एक से अधिक होने का बोध कराते है , उसे वचन कहते है।
जैसे :- पतंग , पतंगे , कपड़ा, कपड़े आदि।
वचन के कितने भेद होते है ?
उत्तर:- वचन के दो भेद होते है।
1- एकवचन
2- बहुवचन
एकवचन किसे कहते है ?
उत्तर:- किसी एक व्यक्ति या वस्तु का बोध कराने वाले शब्दों को एकवचन कहते है।
जैसे :- लड़का , कॉपी , मिठाई आदि।
बहुवचन किसे कहते है ?
उत्तर:- एक से अधिक व्यक्तियों या वस्तुओं का बोध कराने वाले शब्दों को बहुवचन कहते है।
जैसे:- लड़के , कॉपियां , मिठाइयाँ आदि।
दिए गए एकवचन शब्दों के बहुवचन रूप लिखें
एकवचन बहुवचन
कन्या कन्याएँ
पेंसिल पेंसिलें
फ़ौज फौजें
आँख आँखें
ताला ताले
लड़की लड़कियाँ
कॉपी कॉपियाँ
पाठशाला पाठशालाएँ
घड़ी घड़ियाँ
सब्जी सब्जियाँ
साड़ी साड़ियाँ
बहन बहनें
किताब किताबें
नारी नारियाँ
एक अनेक
चूहा चूहे
कुत्ता कुत्ते
बच्चा बच्चे
बेटा बेटे
अंडा अंडे
पतंग पतंगें
बकरी बकरियाँ
रोटी रोटियाँ
नदी नदियाँ
रानी रानियाँ
माता माताएँ
लता लताएँ
वस्तु वस्तुएँ
बिल्ली बिल्लियाँ
गुड़िया गुड़ियाँ
चाबी चाबियाँ
गाड़ी गाड़ियाँ
निचे लिखें शब्दों में एकवचन शब्द पर गोला लगाओ
1 - आम केला गुड़ियाँ चिड़ियाँ
2 - कुरसियां बच्चा पेंसिलें पत्ते
3 - लड़कियाँ बिल्लियां बकरी मेजें
4 -कुत्ते झूले मिठाइयाँ बूढ़ा
5 - पुस्तक नदियाँ गायें कारें
6 - बच्चे घोड़ा जूते कॉपियाँ
7 -घड़ी कपड़े थैले गत्ते
निचे लिखें शब्दों में बहुवचन शब्द पर गोला लगाओ
1 - केला थैला कमीजें तकिया
2 - बिल्ली तोता लड़का औरतें
३- गिलास पतंगें पंखा बल्ब
4 - कंघा चिड़ियाँ सूरज चाँद
5 - बस चम्मच खिलौने झूला
6 -साइकिल तारा मुर्गा जुराबें
7 - आदमी सड़कें कार कुर्सी
0 comments:
Post a Comment