क्रिया किसे कहते हैं ?
उत्तर - जिन शब्दों से किसी काम के होने या करने का बोध होता है , उसे क्रिया कहते हैं।
जैसे - गाना , पीना , देखना , खेलना , खाना आदि।
दिए गए शब्दों में से क्रिया शब्द को गोला लगाए :-
सुन्दर, नचना, तुम, खेलना
बन्दर, खाना, मैं, मोटा
पीना, आसमान, कछुआ, नहाना,
पटना,हँसाना, कहानी, पानी
बच्चा, बूढा, स्त्री, कूदना
बकरी, गाय, भैंस, मांगना
खेलना, लड़की, उप्पर, गहरा
रात, चमकीला, काटना, लम्बा
पुस्तक, कर, आसमान,भागना
पेन्सिल, खेलना, शिला, पिताजी
दिए गए वाक्यों में क्रिया शब्द पर गोला लगाओ :-
मैं क्रिकेट खेलता हूँ।
दादाजी आम खाते है।
बच्चा रो रहा है।
मैं कल जयपुर जाउंगा।
लड़की रस्सा कूद रही है।
दादाजी सुबह सैर करते हैं।
वे गाना गा रहें हैं।
रश्मि ने खाना खा लिया है।
तेज हवा चल रही है।
खाली स्थान को सही क्रिया शब्द से भरे:-
धोबी कपड़े --------- है।
गमले में फूल --------- है।
पिताजी अख़बार --------- रहे है।
कछुआ बहुत धीरे --------- है।
शिक्षक बच्चो को --------- रहे है।
मैं प्रतिदिन विद्यालय --------- हूँ।
बच्चें कागज की नाव --------- रहे है।
फूल --------- गए।
नानी हमें रोज कहानी --------- है।
रीता सुन्दर चित्र --------- रही है।
क्रिया के कितने भेद होते है ?
क्रिया के दो भेद होते है।
सकर्मक क्रिया
अकर्मक क्रिया
सकर्मक क्रिया किसे कहते है ?
जिस क्रिया का प्रभाव कर्म पर पड़ता है , उसे सकर्मक क्रिया कहते है।
सकर्मक क्रिया के लिए वाक्य में कर्म का होना आवश्यक है।
जैसे:- अजय फुटबॉल खेलता है।
शिला किताब पढ़ रही है।
अकर्मक क्रिया किसे कहते है ?
जिस क्रिया का प्रभाव कर्ता पर पड़ता है , उसे अकर्मक क्रिया कहते है।
अकर्मक क्रिया में कर्म की आवश्यकता नहीं होती है।
जैसे :- बन्दर कूद रहा है।
बच्चा रोता है।
दिए गए वाक्यों में सही पर (✔ ) और गलत पर ( ✖ ) का चिह्न लगाइए।
1 - जिन शब्दों से किसी काम के होने या काम के करने का पता चलता है , उन्हें क्रिया कहते हैं।
2 - काम को करने वाला व्यक्ति क्रिया कहलाता है।
3 - राहुल लिख रहा है ,
0 comments:
Post a Comment