Monday, November 22, 2021
संज्ञा किसे कहते हैं ?
उत्तर - जिन शब्दों से किसी व्यक्ति , वस्तु , गुण तथा स्थान के नामों का बोध हो , वे शब्द सँज्ञा कहलाते हैं।
जैसे - मोहन , घड़ी , बचपन , अच्छाई , पटना आदि।
संज्ञा कितने प्रकार के होते हैं ?
उत्तर - संज्ञा पांच प्रकार के होते हैं
1- जाती वाचक संज्ञा
2- व्यक्ति वाचक संज्ञा
3- समूह वाचक संज्ञा
4- द्रव्य वाचक संज्ञा
5- भाव वाचक संज्ञा
जातिवाचक संज्ञा किसे कहते है ?
वे शब्द जिससे किसी व्यक्ति, वस्तु या स्थान की सम्पूर्ण जाती का बोध हो , उसे जातिवाचक संज्ञा कहते है।
जैसे :- नदी, पहाड़, शहर, लड़का, जानवर आदि।
व्यक्तिवाचक संज्ञा किसे कहते है ?
वे शब्द जिससे किसी विशेष व्यक्ति, वस्तु या स्थान के नाम का बोध हो , उसे व्यक्ति वाचक संज्ञा कहते है।
जैसे :- गंगा ,हिमालय , भगत सिंह आदि।
समूहवाचक संज्ञा किसे कहते है ?
जिन संज्ञा शब्दों से किसी व्यक्ति या वस्तु के समूह का बोध होता है उसे समूहवाचक संज्ञा कहते हैं।
जैसे - झुंड ,गुच्छा , सेना , दल आदि
द्रव्यवाचक संज्ञा किसे कहते है ?
वे शब्द जो ठोस , तरल , धातु , अधातु या द्रव्य का बोध कराते हैं , उसे द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं।
जैसे - पानी , तेल , घी , लोहा , चांदी आदि
भाववाचक संज्ञा किसे कहते है ?
वे शब्द जिनसे भावना , दशा या अवस्था का बोध होता है , उसे भाववाचक संज्ञा कहते हैं।
जैसे - बचपन , इमान्दारी , बुढ़ापा आदि
भाववाचक शब्दों की रचना कितने प्रकार के शब्दों से किया जाता है ?
भाववाचक शब्दों की रचना पाँच प्रकार के शब्दों से की जाती है।
1 - जातिवाचक संज्ञा से
2 - सर्वनाम से
3 - विशेषण से
4 - क्रिया से
5 - अव्यय से
कुछ जातिवाचक संज्ञा से भाववाचक संज्ञा बनाएं
जातिवाचक संज्ञा भाववाचक संज्ञा
बंधु बंधुत्व
युवक यौवन
भ्राता भ्रातृत्व
डाकू डकैती
ईमानदार ईमानदारी
चोर चोरी
प्रभु प्रभुता / प्रभुत्व
पशु पशुता / पशुत्व
शिशु शैशव
वीर वीरता
मानव मानवता
विद्वान् विद्वता
माता मातृत्व
मिठाई मिठास
बूढ़ा बुढ़ापा
क्षत्रिय क्षत्रियत्व
पुरुष पौरुष
जाति जातीयता
कुछ विशेषण से भाववाचक संज्ञा बनाएं
विशेषण भाववाचक संज्ञा
अमर अमरता / अमरत्व
उचित औचित्य
काला कालिमा
कुटिल कुटिलता
चतुर चातुर्य
धीर धैर्य
मधुर माधुर्य
स्वस्थ स्वास्थ्य
अच्छा अच्छाई
आलसी आलस्य
एक एकता
कुशाग्र कुशाग्रता
क्रूर क्रूरता
महा महिमा
भयानक भय
तपस्वी तप
कुछ क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाएं
क्रिया भाववाचक संज्ञा
करना करनी
लिखना लिखाबट
गाना गीत
कुछ सर्वनाम से भाववाचक संज्ञा बनाएं
सर्वनाम भाववाचक संज्ञा
आत्म आत्मीयता
सर्व सर्वस्व
अहं अहंकार
मम ममता
पराया परायापन
स्व स्वत्व
अपना अपनापन / अपनत्व
निज निजत्व