Thursday, August 5, 2021

संज्ञा/Noun / Chapter - 4 / class-1-2-3-4 / New St. Mery English School

संज्ञा किसे कहते हैं ?

उत्तर - जिन शब्दों से किसी व्यक्ति , वस्तु , गुण  तथा स्थान के नामों का बोध हो , वे शब्द सँज्ञा कहलाते हैं। 

जैसे - मोहन , घड़ी , बचपन , अच्छाई , पटना  आदि। 

संज्ञा कितने प्रकार के होते हैं ?

उत्तर - संज्ञा पांच प्रकार के होते हैं 

1- जाती वाचक संज्ञा 

2- व्यक्ति वाचक संज्ञा 

3- समूह वाचक संज्ञा 

4- द्रव्य वाचक संज्ञा 

5- भाव वाचक संज्ञा

जातिवाचक संज्ञा किसे कहते है ?

वे शब्द जिससे किसी व्यक्ति, वस्तु या स्थान की सम्पूर्ण जाती का बोध हो , उसे जातिवाचक संज्ञा कहते है। 

जैसे :- नदी, पहाड़, शहर, लड़का, जानवर आदि। 

व्यक्तिवाचक संज्ञा किसे कहते है ?

वे शब्द जिससे किसी विशेष व्यक्ति, वस्तु या स्थान के नाम का बोध हो , उसे व्यक्ति वाचक संज्ञा कहते है। 

जैसे :- गंगा ,हिमालय , भगत सिंह आदि।

समूहवाचक संज्ञा किसे कहते है ?

जिन संज्ञा शब्दों से किसी व्यक्ति या वस्तु के समूह का बोध होता है उसे समूहवाचक संज्ञा कहते हैं। 

जैसे - झुंड ,गुच्छा , सेना , दल आदि 

द्रव्यवाचक संज्ञा किसे कहते है ?

वे शब्द जो ठोस , तरल , धातु , अधातु या द्रव्य का बोध कराते हैं , उसे द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं। 

जैसे - पानी , तेल , घी , लोहा , चांदी आदि 

भाववाचक संज्ञा किसे कहते है ?

वे शब्द जिनसे भावना , दशा या अवस्था का बोध होता है , उसे भाववाचक संज्ञा कहते हैं। 

जैसे - बचपन , इमान्दारी , बुढ़ापा आदि 


निम्न शब्दों को भाववाचक संज्ञा में बदलें।

सुंदर - सुंदरता 

एक - एकता 

मित्र - मित्रता 

स्वतंत्र - स्वतंत्रता 

पढ़ना - पढाई 

चलना - चाल 

बच्चा - बचपन 

हरा - हरियाली

खट्टा - खटास 

मीठा - मिठास 

अच्छा - अच्छाई 

ऊँचा - ऊंचाई   

निचे दिए गए शब्दों में से संज्ञा शब्दों को गोला लगाओ 

1 - रोहन , नाचना , तोता , रहना 

2 - गाना , तितली , खेलना , बस 

3 - झूलना , मैदान , रोना , चिड़िया 

4 - अध्यापक , सोना , बड़ा , लिखना 

5 - पटना , पीना , पैर , काला 

6 - माताजी , खाना , किसान , नहाना 

खाली स्थान को संज्ञा शब्दों से भरें 

1 - मेरा नाम ____________________ है

2 - मैं _____________________ देश में रहता हूँ।   

3 - भारत की राजधानी ____________________ है। 

4 - हमारे देश का राष्ट्रीय पशु ____________________  है 

5 - हमारा राष्ट्रीय ____________________ तिरंगा है। 

6 -हमारे देश का राष्ट्रीय पक्षी ____________________ है। 

7 - ____________________ रेगिस्तान का जहाज कहलाता है। 

निचे दिए गए वाक्यों में संज्ञा शब्दों पर गोला लगाओ तथा उन्हें दिए गए स्थान पर लिखो। 

1 - मै पटना में रहता हूँ।    ____________________

2 - रेखा मेरी बहन है।     ____________________

3 - गरीबों पर दया करो।    ____________________

4 - गीता रोटी बना रही है।    ____________________

5 - किसी से घृणा मत करो।     ____________________

6 - बच्चे पतंग उड़ा रहे हैं।    ____________________

7 - आज बहुत गरमी है।     ____________________


 

 

 

 


Knowledge hub

Author & Editor

Has laoreet percipitur ad. Vide interesset in mei, no his legimus verterem. Et nostrum imperdiet appellantur usu, mnesarchum referrentur id vim.

0 comments:

Post a Comment