सर्वनाम किसे कहते हैं ?
उत्तर - वे शब्द जो संज्ञा शब्दों के स्थान पर प्रयोग किए जाते हैं , वे सर्वनाम कहलाते हैं।
जैसे - मैं , मुझे , मेरा
हम , हमें , हमारा
वह , उसे , उसका
वे , उन्हें , उनका
आप , आपने , आपका
तुम , तुम्हें , तुम्हारा
यह , इसे , इसका
ये , इन्हें , इनका
निचे लिखे शब्दों में सर्वनाम शब्द पर गोला लगाओ
1 - कोयल वे घर चल
2 - हमारा बंदर उछल बच्चा
3 - कच्चा आम मैं लाना
4 - सुंदर बच्चा तुम काला
5 - हरा वह पेंसिल कुत्ता
6 - मेरा मेज अजय पिताजी
सही सर्वनाम शब्द चुनकर वाक्य पुरे करो।
1 - __________ प्रतिदिन स्कूल जाता हूँ ( मैं / हम / वह )
2 - आज __________ जन्मदिन है। ( मैं / मेरा / हमारा )
3 - __________ आज गाँव जा रहे हैं। ( वह / मैं / वे )
4 - मैंने __________ काम पूरा कर लिया। ( मेरा / उसका / अपना )
5 - __________ सभी भारतवासी हैं। ( हम / तुम / वह )
6 - __________ बच्चे बहुत छोटे हैं। ( उस / उसके / उसकी )
7 - __________ नाम क्या है ? (तुम / तुम्हें / तुम्हारा )
8 - __________ कौन हो ? ( वह / मैं / तुम )
9 - __________ मेरे घर कब आयेंगे। ( आप / तुम / हम )
10 - __________ माँ खाना बना रही है। ( मेरी / उसे / वह )
निचे दिए गए वाक्यों में आए सर्वनाम शब्दों पर गोला लगाओ।
1 - तुम मेरे अच्छे दोस्त हो।
2 - माँ मुझे प्यार करती है।
3 - उसका घर बहुत बड़ा है।
4 - तुम्हारे भाई ने मुझे बुलाया है।
5 - मुझे बाजार जाना है।
6 - वह मेरा छोटा भाई है।
7 - किसकी किताब खो गई?
8 - बाहर कौन आया है ?
सर्वनाम कितने प्रकार के होते हैं ?
सर्वनाम छः प्रकार के होते हैं।
1 - पुरुषवाचक सर्वनाम
2 - निश्चयवाचक सर्वनाम
3 - अनिश्चयवाचक सर्वनाम
4 - प्रश्नवाचक सर्वनाम
5 - संबंधवाचक सर्वनाम
6 - निजवाचक सर्वनाम
पुरुषवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं
बोलनेबाले, सुननेबाले या अन्य व्यक्ति के लिए प्रयोग किए जाने वाले सर्वनाम , पुरुषवाचक सर्वनाम कहलाते हैं।
जैसे - मैं , हमलोग , आप , तुम , तू , वह , वे आदि
पुरुषवाचक सर्वनाम कितने प्रकार के होते हैं ?
उत्तर - पुरुषवाचक सर्वनाम तीन प्रकार के होते हैं।
1 - उत्तम पुरुष
2 मध्यम पुरुष
3 - अन्य पुरुष
उत्तम पुरुष किसे कहते हैं ?
उत्तर - जिन सर्वनामों का प्रयोग बोलनेवाला स्वयं अपने लिए करता है, उन्हें उत्तम पुरुष कहते हैं।
जैसे - मै , मेरा ,हम , हमारा, मुझको आदि
मध्यम पुरुष किसे कहते हैं ?
उत्तर - बोलनेवाला व्यक्ति सामने उपस्थित व्यक्ति को संबोधित करने के लिए जिन सर्वनामों का प्रयोग करता है , उन्हें मध्यम पुरुष कहते हैं।
जैसे - तुम , तुम्हे , तुम्हारा , आप , आपका आदि
अन्य पुरुष किसे कहते हैं ?
उत्तर - जिन सर्वनामों को किसी अन्य व्यक्ति के बारे में कुछ कहने के लिए प्रयोग किया जाता है , उन्हें अन्य पुरुष कहते हैं।
जैसे - वह , वे , उसे , उसका , उन्हें , उनका , यह , ये आदि1 -क्या , वह , तूम , उन्होंने
2 - दिल्ली , सुशिल , आप , किधर
3 - मैं , अजय , तीसरी , नहीं
4 - उन्होंने ,
0 comments:
Post a Comment